हैदराबाद / नई दिल्ली (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में आभासी माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा,“आज शुरू की जा रही नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें कनेक्टिविटी बढ़ाने में काफी सुधार करेंगी और साथ ही पूरे भारत में पर्यटन को बढ़ावा देंगी।” ये ट्रेनें 11 राज्यों, अर्थात् राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।
ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के मार्गों में सबसे तेज़ होंगी और यात्रियों के काफी समय बचाने में मदद करेंगी। मार्ग की सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-त्रुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे तेज़ होंगी। इससे हैदराबाद-बैंगलोर वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्धारित समय 2.5 घंटे से अधिक का बदलाव होगा। वहीं तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक समय तक, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक और उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे की देरी से रवाना होगी।(वार्ता)
Sunday, December 10
Breaking News
- अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित किया व्यापक रोग स्वाथ्य जांच अभियान
- सड़क सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन संबंधी दी गई जानकारी
- सहेंगे नहीं, कहेंगे… चुप्पी तोड़ेंगे’
- अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज द्वारा चलाए जा रहे माइनिंग सरदार दक्षता प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए नौ उम्मीदवार हुए शामिल
- पीईकेबी खदान को नियमित चालू करवाने के पक्ष में ग्रामवासि प्रशासन को आवेदन करेंगे
- कलिंगा विश्वविद्यालय में एएसपी ओएल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का कैंपस ड्राइव
- कलार सिन्हा समाज से 3 विधायक जीतने से समाज का नाम ऊंचा किए
- युवाओं के लिए देश में आगे बढ़ने बेहतरीन अवसर
- एमएसईआईटी, मैट्स यूनिवर्सिटी, में ICAEIAT-2023 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल समापन