नई दिल्ली (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की नारी शक्ति और उसकी प्रेरणादायी उपलब्धियों को प्रेरणादायी सम्मान देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कुछ ऐसी महिलाओं के हाथ में सौंपे जिन्होंने जीवन के विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बनायी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, सफल महिलाएं प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी कहानियां और गहन सोच साझा करेंगी। (वार्ता)
PM नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सफल महिलाओं को सौंपे
