नई दिल्ली (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर छात्रों को शुभकामनायें देते हुये लिखा, “प्रिय एक्जाम वॉरियर्स… आप सभी को बधाई, जिन्होंने सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है! मुझे आपकी उपलब्धि और आपके अथक समर्पण पर बेहद गर्व है। मैं आपके सहयोगी परिवारों और समर्पित शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं| (वार्ता)
PM नरेन्द्र मोदी ने दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई
By mediasaheb