नई दिल्ली (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। श्री मोदी ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।” उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता हैं। (वार्ता)