वाराणसी.(media saheb.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नकारात्मक राजनीति करने वाले नेताओं से देश को आगाह किया हैं। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता से घिरे इन लोगों से निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि झूठ फैलाने और गुमराह करने वालों को जवाब देने का सही समय है। मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग पांच घंटे के दौरे के बीच प्रधानमंत्री रोहनिया औढ़े स्थित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
शहर में चार स्थानों पर कुल 3350 करोड़ की 39 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और आठ परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने औढ़े जनसभा स्थल पर केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि काशी में तीन हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया है। इससे सामान्य नागरिकों का जीवन सरल और सुगम होगा। प्रधानमंत्री ने आज लोकार्पित होने वाली सभी योजनाओं से आम जन को होने वाले फायदे का उल्लेख कर कहा कि काशी को नए भारत का नई उर्जा का केंद्र बनाने में हम सफल हुए हैं। हि.स.