वाराणसी, (mediasaheb.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार की शाम शहर की गलियां लोगों से पट गईं। चहुंओर नमो-नमो, मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के बीच प्रधानमंत्री का जादू अड़भंगी काशी वासियों के सिर चढ़ कर बोलता रहा। अपने संसदीय जीवन की दूसरी पारी में नामांकन के लिए काशी आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेगा रोड शो के जरिये पूरी ठसक के साथ शक्ति प्रदर्शन करके विरोधी दलों को बड़ा संदेश दिया।
रोड शो के दौरान काशी ने अपने नमो पर जमकर प्यार लुटाया। निर्धारित समय से देर से बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री को देख लंका से लगाकर अस्सी सोनारपुरा तक लोग सड़क के दोनों छोर पर खड़े होकर पुष्पवर्षा करते रहे। लंका पर सजी-धजी महिलाओंं ने थाल में पुष्प रखकर पीएम के काफिले पर बरसाया। सड़कों पर ‘मैं भी चौकीदार हूं’ गीत गाते युवाओं ने भी शमा बांधा।
बीएचयू परिसर में छात्र ‘मोदी तेरे नाम बनारस-सुबह शाम बनारस’ का नारा लगाते रहे। रोड शो में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सदस्यों ने भी पीएम का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया। सड़कों पर ‘ऐ बाबू हम हैं चौकीदार, हम सब हैं चौकीदार’ गाने की धुन पर नमो बिग्रेड के कार्यकर्ता झूमते नजर आये। इस दौरान अपार जनसमूह देख उत्साहित भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अनिल जैन ने दावा किया कि हम यूपी की सभी लोकसभा सीट जीत रहे है। समूचे विरोधी दलों का सफाया हो जायेगा। उधर, शहनाई की धुन और पुष्पवर्षा के बीच मुस्लिम बहुल क्षेत्र सोनारपुरा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद की अगुवाई में मुस्लिम युवाओंं ने भी प्रधानमंत्री को खैर मकदम किया। इसमें बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सरदार समेत मुस्लिम समाज के धर्मगुरु भी शामिल रहे।
समाचार लिखे जाने तक पीएम का रोड शो सोनारपुरा के पास पहुंच चुका था। रोड शो में हिस्सा लेने के लिए कई युवा कई तरह के वेशभूषा में नजर आये।(हि.स.)।