नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । दिल्ली हाईकोर्ट आज 17 जुलाई को होनेवाली नीट-यूजी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। 13 जुलाई को याचिकाकर्ता की ओर से चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया था। याचिका में कहा गया है नीट-यूजी की परीक्षा सीयूईटी की परीक्षा से टकरा रही है। सीयूईटी की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हो रही है।याचिका में कहा गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा था कि सीयूईटी की परीक्षा का शेड्यूल तैयार करते समय नीट-यूजी का ध्यान रखा जाएगा। लेकिन नीट-यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को हो रही है।(हि.स.)
Previous ArticleITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
Next Article 24 घंटे में देश में CORONA के 20,139 नए संक्रमित