19 मार्च 2023 को रायपुर में विराट संकल्प धर्मसभा का आयोजन
रायपुर (mediasaheb.com)|आज शनिवार 18 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय के सभा भवन में अखिल भारतीय संत समिति (छत्तीसगढ़), सकल सनातन हिन्दू समाज (छत्तीसगढ़) तथा विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल (छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस वार्ता आयोजित हुई।
प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ द्वारा धर्म संसद उडुपी (कर्नाटक) के घोष वाक्य- “हिन्दवः सोदराः सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत् मम दीक्षा हिन्दू रक्षा मम मंत्र समानता” को चरितार्थ करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रांत के चारों दिशाओं से हिन्दू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज छत्तीसगढ़ के 4 पवित्र स्थानों माँ दंतेश्वरी संत यात्रा दंतेवाड़ा से माँ बम्बलेश्वरी यात्रा पानाबरस मोहला मानपुर से माँ चंद्रहासिनी यात्रा सोगड़ा आश्रम से और माँ महामाया यात्रा रामानुजगंज बलरामपुर से दिनांक 18 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 34 जिलों में 4500 कि.मी. की दूरी निश्चित करते हुए दिनांक 19 मार्च 2023 रविवार को रावणभाठा मैदान रायपुर में धर्मसभा का आयोजन के साथ पूर्ण होगी। धर्मसभा में प. पूज्य संत आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, जूना अखाड़ा हरिद्वार की अध्यक्षता में प.पू.स्वामी श्री जितेंद्रानंद जी सरस्वती काशी, महामंत्री अ.भा. संत समिति, नवम् पीठाधीश्वर श्री युधिष्ठिरलाल जी शदाणी दरबार रायपुर, साध्वी डॉ. प्राची आर्य जी देहरादून, बाल योगेश्वर उमेशनाथ जी उज्जैन, श्री पुष्पेंद्र पुरी जी, श्री राजीवलोचन दास जी चित्रकूट धाम, स्वामी परमात्मानंद जी पेन्ड्रा गौरेला, स्वामी प्रेमस्वरूपानंद जी दंतेवाड़ा, महामंडलेश्वर स्वामी श्री सर्वेश्वर दास जी कोटमीसोनार, श्री राधेश्याम दास जी सेतगंगा बिलासपुर, आचार्य राकेश कुमार जी तुरंगा रायगढ़, श्री रामानंद सरस्वती जी बाटीडांड़ बलरामपुर, श्री सीताराम दास जी बिलासपुर, श्री श्यामदास जी जांजगीर श्री रामरूप दास जी त्यागी मदकूदीप, श्री लच्छराम जी जांजगीर, श्री कौशलराम जी सारंगढ़, श्री भगतराम जी सारंगढ़, साध्वी संतोषी भारती जी कवर्धा, श्री अंशदेव आर्य जी भिलाई, साध्वी पुष्पांजलि जी रायपुर, श्री पेशराम जी जांजगीर, श्री तारकेश्वर पुरी जी रतनपुर, साध्वी पद्मिनी पुरी जी रतनपुर, साध्वी सौभ्या जी किन्नर अखाड़ा रायपुर का आशीर्वचन प्राप्त होगा।
30 दिनों की पदयात्रा में 1000 ग्रामों में सभा एवं स्वागत के साथ ही 500 वंचित एवं उपेक्षित परिवारों में पूज्य संतों का भोजन हुआ। पूज्य संतों द्वारा 2 लाख श्री हनुमान चालीसा 2 लाख हनुमान लाकेट, 1 लाख श्री रामचरित मानस एवं भगवत गीता प्रसाद के रूप में निःशुल्क वितरण किया गया। सभी मत-पंथ के अनुयायियों द्वारा तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 2।5 लाख लोगों ने भाग लेकर साप्ताहिक हनुमान चालीसा, हिन्दू राष्ट्र की मांग, मेरा गांव धर्मांतरण मुक्त गांव का संकल्प लिया गया। 18 मार्च 2023 को रायपुर नगर के 134 बस्तियों में पूज्य संतों की पदयात्रा संपन्न हुई।
पदयात्रा का उद्देश्य – गिरीकंदराओं, वनों, ग्रामों, झुग्गी बस्तियों एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज के बन्धुओं के बीच संगत (सत्संग) और पंगत (भोजन) को माध्यम बनाकर, एकात्म एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रगटीकरण कर हिन्दू भाव (स्वाभिमान) जागरण करना है जोकि जाति-पाति, भाषा-पंथ क्षेत्र एवं राजनीतिक भेदभावों से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभायेंगे।
पदयात्रा में पूज्य संतों ने समस्त सनातनी हिन्दू समाज, पंथ संप्रदाय व समाज प्रमंखों एवं सभी संगठनों से आव्हान किया कि समाज में बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मांतरण, गौतस्करी, भूमि जिहाद व लव जिहाद एवं धार्मिक सांस्कृतिक आक्रमण, आदि समस्याओं के समाधान व सामाजिक जागरण हेतु संतो के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर साथ चलें। धर्मसभा आयोजन समिति द्वारा सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि धर्मसभा में अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर संतों का स्वागत सेवा-सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त करें।
प्रेसवार्ता में पूज्य सन्तों में महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास महाराज, संत परमात्मानंद महाराज, संत राजीवलोचन दास, आचार्य राकेश कुमार, संत महंतगिरी दास, बालयोगी उमेशनाथ व विश्व हिन्दू परिषद से श्री राजेश तिवारी जी केंद्रीय मंत्री, सामाजिक समरसता प्रमुख, विहिप, श्री चंद्रशेखर वर्मा, यात्रा संयोजक एवं श्री विभूति भूषण पाण्डेय प्रान्त मंत्री विहिप उपस्थित रहे।