बिलासपुर (mediasaheb.com)| राजा बुंदेला हिन्दी फिल्मों का जाना पहचाना नाम , एक सफल अभिनेता, निर्देशक इनका पूरा नाम है राज राजेश्वर प्रताप सिंह जूदेव है नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा मे 1977 के पास आउट है, एक्टिंग मे रूचि रही, फ़िल्म स्वर्ग, शोला शबनम , अंकुश जैसी फिल्मों मे यादगार अभिनय किया और फ़िल्म प्रथा आउट फ़िल्म दिल तो है दीवाना का निर्देशन भी किया आप की पत्नी सुष्मिता मुखर्जी एक जानी मानी फ़िल्म एक्ट्रेस है,फ़िल्म गोलमाल मे परवेश रावल के साथ यादगार कॉमेडी रोल किया और शुरुवात दूरदर्शन के सीरियल करमचंद जासूस से की थी, उस मे उनकी जासूस के सेक्रेटरी की भूमिका किटी यादगार रही , वो अच्छी लेखिका भी है | राजा बुंदेला वर्तमान मे राजनीति मे सक्रिय है , अभी वे बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष है और उन्हें राज्य मंत्री का दर्ज़ा प्राप्त है
अखिलेन्द्र मिश्रा
हिन्दी रंगमंच व मुंबई हिन्दी फ़िल्म के जाने पहचाने लोकप्रिय अभिनेता है | आप को पहचान व प्रसिद्धि मिली थी, दूरदर्शन के सुपरहिट सीरियल मे खलनायक क्रूर सिंह की भूमिका से .. | इसके बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों मे अभिनय का अवसर मिला जिस मे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिट फ़िल्म लगान आमिर खान के साथ , फ़िल्म सरफ़रोश मे मिर्ची सेठ की यादगार भूमिका,अजय देवगन के साथ गंगाजल व अतिथि कब जाओगे , फ़िल्म भगतसिंह लीजेंड मे चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका प्रमुख है| नए रामायण सीरियल मे, मंच मे भी रावण का यादगार जानदार अभिनय किया है