सीबीसी द्वारा भोपाल के करियर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त से, सांसद श्री आलोक शर्मा करेंगे उद्घाटन
भोपाल(mediasaheb.com)| केंद्रीय संचार ब्यूरो ,भोपाल, मध्य प्रदेश के द्वारा हर घर तिरंगा और विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश के भोपाल सहित विभिन्न जिलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम भोपाल ,ग्वालियर, छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शहडोल, झाबुआ, मंदसौर और रीवा में आयोजित किए जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में यह कार्यक्रम करियर कॉलेज सभागार में आयोजित किया जा रहा है जिसमें वीर सेनानियों की अमर गाथा को भव्य फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में विभाजन की त्रासदी से संबंधित विशेष फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 और 14 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा करेंगे।
करियर कॉलेज में आयोजित हो रही इस प्रदर्शनी में 1857 से लेकर 1947 के बीच स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर प्रमुख घटनाओं पर केंद्रित फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए जा रहे हैं। साथ ही विभाजन की विभीषिका को लेकर कुछ दुर्लभ किस्म के फोटोग्राफ्स भी यहां प्रदर्शित किया जा रहे हैं जो आमजन को पहली बार देखने को मिलेंगे। हमारी नई पीढ़ी विभाजन से बने हालात की विभीषिका को जाने इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला किया। इस प्रदर्शनी में कुछ ऐसे वीर सेनानियों की भी बात प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है जिन्हें इतिहास में समुचित स्थान नहीं मिला। ऐसे गुमनाम वीर सेनानियों का भी चित्रण इस प्रदर्शनी में किया गया है। इस प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश के वीर सेनानियों का भी अलग से प्रस्तुतीकरण किया गया है जिन्होंने मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आजादी के आंदोलन में प्रमुखता से हिस्सा लिया था। इस प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकार अपने गीत – संगीत की प्रस्तुतियां देंगे , साथ ही साथ करियर कालेज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी देशभक्ति पूर्ण गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में आमजन एवं युवा छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के लिए उनकी रुचि जागृत करने के लिए प्रश्न मंच का भी आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को तत्काल पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे ।
यह प्रदर्शनी 13 एवं 14 अगस्त को दो दिन सुबह 11:00 से 5:00 बजे तक आमजन के लिए उपलब्ध रहेगी।
मध्य प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में भी 12 से 14 अगस्त के मध्य यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आज 12 सोमवार को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव ने किया। ग्वालियर में हर घर तिरंगा पर केंद्रित कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश उमर सिंह जाटव द्वारा किया गया । इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में युवाओं छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिकों को जोड़ा जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में हमारे देश के स्वतंत्रता स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरगाथाओं को देख और समझ सकें।