प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन की व्यवसाईक संगोष्ठी का वृन्दावन हाल मे आयोजन

Organized professional seminar of State Kunbi Samaj Mahasanghtan in Vrindavan Hall

रायपुर (mediasaheb.com)| प्रदेश कुनबी समाज द्वारा “कुनबी व्यावसायिक संगोष्ठी” दिनांक 22 सितंबर 2022 को दोपहर 1:00 से 4:00 तक रायपुर के सिविल लाइंस के वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया है। प्रदेश सचिव अमित डोये एवं मिडिया प्रभारी स्मितल राऊत ने जानकारी देते हुए कहा है इस कार्यक्रम में कुनबी समाज के सभी छोटे बड़े व्यवसाई और उद्योगपति सम्मिलित होंगे।
हमारे कुनबी समाज के सारे छोटे बड़े उद्योगपति व व्यवसाई भाई बहनों को बढ़ावा मिले यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस सम्मेलन में सब्जी भाजी ,कृषि फार्म ,होटल उद्योग से लेकर पेट्रोल पंप ,मेडिकल व कपड़ा उद्योग एवं फेरीवाले व्यवसायीयो को भी सामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी व्यापारी अपने अपने उद्योग का परिचय‌ देंगे। इस अवसर पर डॉक्टर ,वकील, पत्रकार, ठेकेदार जैसे व्यवसायिक बंधु और भगिनी भी सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कुनबी समाज के सभी लोगों में बहुत उत्साह देखा गया है। इस सम्मेलन में हमारे समाज में होने वाली सारी व्यवसायिक गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलेगी । छ.ग. प्रदेश कुनबी समाज महा संगठन रायपुर की ओर से सभी कुनबी समाज के भाई भगिनी का इस संगोष्ठी में हम स्वागत करते हैं।