इंदौर (mediasaheb.com)|अतिशय हर्ष एवं आनंद का विषय है कि निरंतर भागवत एवं साधुसेवा मे रत श्री सेवक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में यह दिव्य अध्यात्म यात्रा का आयोजन हम सभी भक्त जन मानस के लिए किया जा रहा है। दिनांक 23 से 03 जून 2023 तक यह दिव्य यात्रा महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के साथ उज्जैन से प्रारंभ होकर विभिन्न तीर्थ स्थलों से होती हुई इंदौर मे विश्राम लेगी, जिसमे आप सभी भक्त जन प्रेमा अवतार भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु के दर्शनों के साथ ही उड़ीसा क्षेत्र के समस्त तीर्थ क्षेत्र जैसे कोणार्क सूर्य मंदिर ,लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर ,उदय गिरी भानुगीरी गुफाएं,क्षिरचोरा गोपीनाथ ,साक्षी गोपाल एवं अन्य उड़ीसा क्षेत्र के समस्त तीर्थ स्थलों के दर्शन प्राप्त करेंगे तत्पश्चत् आप सभी अलीगढ़ स्थित सौरोजी में पहुंच कर भागीरथी गंगा का दर्शन आचमन एवं स्नान करने के पश्चात श्री धाम वृन्दावन के लिए प्रस्थान करेंगे जहां समस्त देवस्थली- तीर्थस्थल जैसे , श्री धाम वृंदावन परिक्रमा,गोवर्धन परिक्रमा,बरसाना, नंदगांव,गोकुल आदि समस्त स्थानों के दर्शन करेंगे।
अतः यह अतिशय जीवन्त पुण्यदयक एवं आत्मिक सुख शान्ति प्रदान करने वाली इस दिव्य यात्रा मे आप सब भक्त जन उपस्थत होकर अपने जीवन को धन्य करे श्री महाराज जी के पावन सानिध्य में यह यात्रा सभी प्रकार से सुविधाजनक और सुलभ हो ऐसा ध्यान रखा गया है। यात्रा मे सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों के लिए यात्रा हेतु विशेष सुविधाजनक वाहन,भोजन प्रशाद,रहने रुकने हेतु यात्री निवास की व्यवस्थाएं अत्यंत अल्प सेवा सहयोग₹8000 में की गई है।
आप सभी भक्तों से निवेदन है इस दिव्य यात्रा मैं पाधरने हेतु 1 मार्च 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि आपकी समस्त व्यवस्थाओं का पूर्व संचालन संस्थान के द्वारा व्यवस्थित कीया जा सके