एसईसीएल द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पोषण किट वितरित की गई
एसईसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत दिनांक 21 जुलाई 2025 को वसंत विहार, बिलासपुर स्थित रविंद्र भवन में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास रहे, जिन्होंने टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की। कार्यक्रम में एसईसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री सी. एम. वर्मा, आर.के. एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार, सीएमएस डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा एवं सीएसआर विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान 80 चिन्हित टीबी मरीजों में से 60 मरीजों को पोषण किट वितरित की गई, जबकि शेष 20 मरीजों को आगामी दिनों में परियोजना टीम द्वारा घर-घर जाकर किट प्रदान की जाएगी।
यह पहल एसईसीएल की उस व्यापक मुहिम का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत कोल बेल्ट क्षेत्रों में अब तक 50,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिससे क्षेत्र में 314 टीबी मरीजों की पहचान हुई है।
एसईसीएल की यह निरंतर पहल भारत सरकार के “टीबी मुक्त भारत” के संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें सक्रिय स्वास्थ्य सहायता, पोषण सहयोग और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से योगदान दिया जा रहा है।