कोरबा (mediasaheb.com) | मेधा प्रतियोगिता का क्षेत्रीय दौर एनटीपीसी लारा में 01.09.2019 को सम्पन्न हुआ। इसमें एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र 1एवं 2 की कुल 24 टीमों ने चार श्रेणियों के अंतर्गत हिस्सा लिया। लारा के कार्यकारी निदेशक संजय मदान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ बहुप्रतीक्षित मेधा प्रतियोगिता 2019 के क्षेत्रीय दौर का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर मदान ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी।
मेधा प्रतियोगिता का फ़ाइनल राउंड 11 सितंबर 2019 को पीएमआई – नोएडा में आयोजित किया जाएगा। आयोजन में आर के राउत, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), संतोष मदान, अध्यक्ष – प्रेरिता महिला समिति, प्रवीण गर्ग, अपर महाप्रबंधक – पश्चिमी क्षेत्र 2 रायपुर सहित एनटीपीसी लारा के कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
मेधा प्रतियोगिता के क्षेत्रीय दौर के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:
जूनियर वर्ग : पीहू कुमार एवं मेरिल जेन – रायपुर
मिडिल वर्ग : अभिनव राठोर एवं अनिमेष पाठक – सीपत
सीनियर वर्ग : नव्या चावला एवं साहिल आशीष – कोरबा
कर्मचारी वर्ग : कवीन्द्र कुमार एवं अनुराग कुशवाहा – तलाइपाली