हैदराबाद, (mediasaheb.com) | देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैदराबाद स्थित कंपनी के मुख्यालय और इसके सभी परियोजना स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भारतीय स्वतंत्रता के 76 शानदार वर्षों का जश्न मनाया। एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अमिताभ मुखर्जी ने मुख्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी श्री ज़ैलाबुद्दीन के साथ हैदराबाद में एनएमडीसी कॉरपोरेट कार्यालय में तिरंगा फहराया | इस अवसर पर एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) श्री दिलीप कुमार मोहंती; निदेशक (वाणिज्य) श्री विश्वनाथ सुरेश; निदेशक (तकनीकी), श्री विनय कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी विश्वनाथ, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर श्री अमिताभ मुखर्जी ने कहा, “यह अभूतपूर्व गर्व और सम्मान की बात है कि एनएमडीसी भारत निर्माण के इन आठ दशकों में से लगभग सात दशकों से राष्ट्र के साथ है। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम “राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम, 65 वर्षों से हमारी मूल भावना रही है। हमने अपने उत्पादन को अगले पांच वर्षों में 40 मिलियन टन से बढ़ाकर 100 मिलियन टन करने का इस्पाती संकल्प लिया है- एक ऐसा दृढ संकल्प जैसा हम पिछले छह दशकों में करते आए हैं । अगले 5 वर्षों में हमारे पूरे इतिहास को मापने की इस यात्रा में, हम अपनी आगामी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की प्राप्ति भी सुनिश्चित करेंगे।“
एनएमडीसी ने हर घर तिरंगा सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों के लिए मेगा शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया था । शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं और कर्मचारियों तथा सहयोगियों के लिए आयोजित आंतरिक खेलों के विजेताओं को आज अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, कार्यात्मक निदेशकगणों, सीवीओ, मिनरल ईव्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती चैताली मुखर्जी; श्रीमती लिपि मोहंती; श्रीमती बबीता
और श्रीमती अरुणा द्वारा सम्मानित किया गया।
Tuesday, July 1
Breaking News
- आज मंगलवार 01जुलाई 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल
- अब चार नहीं, आठ घंटे पहले बनेगा ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट
- NDA के लिए गुड न्यूज:AIMIM अब बिहार में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में
- ग्वालियर जिले के तत्कालीन तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने कोर्ट में सरेंडर किया
- उच्च शिक्षा सुधार की दिशा में ऐतिहासिक पहल
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठ और कोलकाता की स्थिति पर जताई चिंता
- बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ाने के लिए ‘निपुण ऐप’ को किया अपग्रेड
- सार्थक ऐप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने वाले 3 अतिथि विद्वानों का आमंत्रण निरस्त
- बिहार में पसमांदा समाज को एनडीए सरकार ने आरक्षण दिया : सम्राट चौधरी
- फील्ड अधिकारियों को दिन में एक बार हाजिरी लगानी होगी