रायपुर (mediasaheb.com)| हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक मार्गदर्शक पूज्य श्री दाजी (श्री कमलेश डी पटेल जी) जो हाल ही में पद्मभूषण सम्मान से अलंकृत हुवे है, के करकमलो से दिनांक 18/06/2023 दिन रविवार को शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल SMC सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल शंकर नगर रायपुर में नवनिर्मित IVF रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया गया.
इस खास मौके पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सतीश सूर्यवंशी जी एवं वरिष्ठ महिला रोग एवं निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी जी एवं अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे| इस नवनिर्मित IVF रिसर्च सेंटर में IUI, IVF, ICSI, एवं टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधाएं उपलब्ध है, पूज्य श्री दाजी द्वारा इस पावन कार्य की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर पूज्य श्री दाजी जी द्वारा ध्यान एवं सत्संग का सत्र आयोजित किया गया जिसमे अस्पताल के कर्मचारी गण एवं मरीजों के परिजन आदि सम्मिलित हुए।