दरभंगा , (mediasaheb.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। राज मैदान में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का युवा एनडीए पर भरोसा करता है। पहले मोदी को कोसते थे अब ईवीएम को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में राजग की नयी सरकार बनी तो अगले पांच साल में देश भर में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम होगा।पहले कार्यकाल में जैसे सभी गांवों में बिजली पहुंची उसी तरह दूसरे कार्यकाल में पानी पहुँचाने का लक्ष्य होगा। इसके लिए अलग जलशक्ति मंत्रालय बनेगा। इसका बिहार को भरपूर लाभ मिलेगा। मजबूत बिहार के साथ मजबूत भारत बनेगा।
प्रधानमंत्री ने बिहार में राजग उम्मीदवारों के पक्ष में दरभंगा में पांचवीं चुनाव सभा में मैथिली में संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ज्ञान,ध्यान,पान और मखान की धरती के लोगों का नमन । केन्द्र में यूपीए गठबंधन के कार्यकाल में हुए घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को पुराने समीकरण समझ में नहीं आते। वे नये भारत का सपना देख रहे हैं। एयरस्ट्राइक पर सवाल पूछने वाले लोग तीन चरणों में 300 से अधिक लोकसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में अपनी-अपनी हालत देख गायब हो गये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम से नफरत है। ऐसे लोगों की जमानत जब्त होनी चाहिए। मोदी आतंकवाद खत्म करते की बात क्यों करता है,राष्ट्रवाद की रक्षा और आतंकवाद मुद्दा है या नहीं? आज जो पैसा गरीबों के काम आना चाहिए,वे पैसे बम,हथियार पर खर्च करने पड़ रहे हैं। आतंकवाद ने सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को पहुंचाया है।
प्रधानमंत्री ने मंचासीन केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश- सुशील को बधाई दी और कहा किलोगों ने लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह भी है )को बिहार से विदा कर दिया और घर-घर बिजली पहुंचा दी। उन्होंने कांग्रेस पर झूठे वायदे करने का आरोप किया और कहा कि 2004 के चुनाव घोषणा पत्र में 2009 तक देश के सभी गांवों को बिजली पहुंचाने का वायदा तत्कालीन सरकार को याद नहीं रहा। 2014 में जब उन्होंने सत्ता संभाली तब 1000 दिनों में बचे 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का वायदा कर समय से पहले उसे पूरा कर दिखाया।
मोदी ने विपक्षी दलों पर कई बार ‘महामिलावटी लोग’ कहकर हमला बोला और कहा कि उनकी नजर में आतंकवाद कोई मुदृदा नहीं है। उन्होंने जनसमूह से सवालों के जरिये विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर हामी भरवायी और पूछा कि 8 से 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ने वाले दलों के नेता भी पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आतंकवाद कौन समाप्त कर सकता है,भीड़ से आवाज गूंजती रही मोदी-मोदी। जबाव में पीएम ने कहा कि अकेला मोदी नहीं अपसबों का एक-एक वोट उन्हें मिलने पर जो ताकत मिलेगी उसकी बदौलत वह आतंकवाद का समाप्त करेंगे।(हि.स.)।