हरदा के ग्राम गोयद से 6 दिसंबर को शुरू की थी परिक्रमा
आज करूणाधाम में होगा भव्य स्वागत
भोपाल : (mediasaheb.com), करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज 6 दिसंबर से नर्मदा परिक्रमा पर थे। यह परिक्रमा हरदा के ग्राम गोयद से शुरू की गई थी। उनके साथ महिला, पुरुष और युवाओ ने भी परिक्रमा की।गुरुदेव श्री शांडिल्य आज नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर भोपाल लौट रहे हैं। आश्रम में शाम 7 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा को सामाजिक समरसता का विश्व का सबसे बड़ा उदाहरण बताया है। गुरुदेव शांडिल्य ने परिक्रमा के दौरान प्रत्येक दिन एक पौध-रोपण किया, उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी तय की। लगभग 4000 किलोमीटर की यात्रा 90 के अंदर पूर्ण की।