नई दिल्ली (mediasaheb.com)| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़काऊ और ध्यान भटकाने वाले बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हों लेकिन सच यह है कि उनकी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है।
श्रीमती वाड्रा ने जनता से सवाल किया कि देश में 55 साल तक कांग्रेस की सरकार रही है। किसी ने आपसे आपका सोना और मंगलसूत्र छीना। इंदिरा गांधी ने जंग में अपना सोना देश को दिया था।
उन्होंने कहा ‘मेरी मां सोनिया गांधी का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है और पीएम मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस महिलाओं का मंगलसूत्र और सोना छीन लेगी। मोदी जी मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी अनैतिक बातें नहीं करते। किसान पर कर्ज चढ़ता है तो उसकी पत्नी अपने गहने गिरवी रखती है। बच्चों की शादी होती है तो महिलाएं अपना सोना गिरवी रखती हैं।’
श्रीमती वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भी हमला किया और कहा ‘नोटबंदी में जब महिलाओं की बचत ले ली गई तब मोदी जी कहां थे। लॉकडाउन में जब मजदूर पैदल चले, महिलाओं ने अपने गहने गिरवी रखे, तब मोदी जी कहां थे। किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद हो गए उनकी विधवाओं के मंगलसूत्र के बारे में मोदी जी ने नहीं सोचा। मणिपुर में एक जवान की पत्नी का वस्त्रहरण करके घुमाया गया, तब उसके मंगलसूत्र के बारे में नहीं सोचा। आज वोट पाने के लिए महिलाओं को डरा रहे हैं मोदी जी को शर्म आनी चाहिए।’
उन्होंने कहा ‘यह चुनाव जनता और झूठ की सत्ता के बीच है। जनता कह रही है कि वह बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट से परेशान है लेकिन अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और भड़काने में लगी है। देश की जनता ने तय कर लिया है कि वह भटकाने और भड़काने की राजनीति से छुटकारा पाकर रहेगी।’
इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले को लेकर फिर से हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज पूरे देश को पता चल गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा भ्रष्ट हैं। भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड से काले धन को सफेद कर चंदा लिया है।(वार्ता)
Tuesday, July 1
Breaking News
- सुकमा में 30 आत्मसमर्पित नक्सलियों को दिया गया राज मिस्त्री का प्रशिक्षण, जिला प्रशासन की अभिनव पहल
- मेंटल हॉस्पिटल की अव्यवस्था को लेकर जनहित याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने हेल्थ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आमजनों के लिए आर्थिक राहत और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही दृष्टियों से वरदान साबित हो रही
- सरकार की 81 लाख राशनकार्ड धारियों को एक साथ तीन महीने का चावल बांटने की योजना फिलहाल अटकी, बढ़ाई समय-सीमा
- T20 World Cup 2026: 13 टीमें तय, बाकी 7 जगहों के लिए 22 टीमों में जबरदस्त टक्कर
- CG में प्राचार्यों के प्रमोशन पर रोक हटी, HC ने माना राज्य शासन की प्रमोशन नीति सही, पदोन्नति के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज
- एमपी के 30 जिलों आज भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में सबसे ज्यादा असर; 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरेगा
- राबड़ी जी आम भेजती हैं, पापा से बात नहीं होती – तेज प्रताप ने खोले पारिवारिक रिश्तों के राज
- चैटजीपीटी दिलायेगी आपको आपकी ड्रीम जॉब, ऐसे करें यूज
- 2-0 से पीछे नहीं रहना चाहेगा भारत – इंग्लिश गेंदबाज ने बुमराह को लेकर क्या दी सलाह?