मुंबई (mediasaheb.com) | जानी-मानी मॉडल एवं अभिनेत्री मुग्धा गोडसे आज अपनी एक खास पहचान बना चुकी है। 26 जुलाई, 1986 को पुणे में जन्मीं मुग्धा गोडसे एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखती हैं। मुग्धा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नूतन मराठी विद्यालय से पूरी करने के बाद मारठवाणा मित्रा मंडल कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर के शुरूआती दिनों में मुग्धा अपनी जरूरतों एवं खर्चो के लिए पेट्रोल पंप पर काम करके 100 रुपए रोजाना कमा कर गुज़ारा करती थी। इसके बाद उन्होंने एक जिम में काम करना शुरू किया और साथ ही कुछ लोकल ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा भी लेने लगी। साल 2002 मुग्धा की जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण और अहम साल रहा । इस साल मुग्धा को पहली सफलता ग्लैडरेग्स मेगा मॉडल हंट जीत कर मिली, जो उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस हंट के बाद मुग्धा लाइम लाइट में आईं। इसके अलावा साल 2002 में ही मुग्धा ने बेस्ट मॉडल और मिड इंडिया में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब जीता। साल 2004 में मुग्धा फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सेमी-फाइनलिस्ट भी रहीं।
इसके बाद मुग्धा बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गईं। यहां उन्होंने एयरटेल, क्लोजअप जैसे कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में काम किया और इसके साथ ही उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शोज में रैम्प पर वॉक किया। मुग्धा ने 2008 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन‘ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में मुग्धा के अभिनय को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नामांकित किया गया। इस फिल्म की सफलता के बाद मुग्धा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें ‘ऑल द बेस्ट‘, ‘जेल‘, ‘हेल्प‘, ‘हीरोइन‘, ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स‘ आदि शामिल हैं। मुग्धा अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं और जल्द ही फिल्म अफरा-तफरी में नजर आने वाली हैं।(हि.स.)