नई दिल्ली (mediasaheb.com)| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए आज कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक ऐसे कठपुतली ‘राजा” हैं जिनकी डोर टेंपो वाले अरबपति नियंत्रित करते हैं।
श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी राजा तो हैं लेकिन वह एक ऐसे राजा हैं जो कठपुतली की तरह काम करते हैं और कठपुतली की डोर अडानी अंबानी के हाथ में रहती है। उन्होंने कहा “नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। एक ‘कठपुतली राजा’ जिनकी डोर ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ के हाथों में है।” (वार्ता)
Previous Articleशिल्पा शेट्टी ने केदारनाथ धाम में किये बाबा भोलेनाथ के दर्शन
Next Article राजशेखर ने सृष्टि को दिखाई दृष्टि