नई दिल्ली (mediasaheb.com)| विदेशों में Covid संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में मंगलवार को कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जिला स्तर पर मॉक ड्रिल की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल देखने के लिए नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरी तैयारियों का सुचारू संचालन देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए उपकरण, दवाइयां और मानव संसाधन का तैयार रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए कोविड मानकों का पालन और भ्रमित जानकारियों से बचना जरूरी है। कोविड माक ड्रिल का उद्देश्य पिछले अनुभव के आधार पर महामारी से निपटने की तैयारियों को परखना है। यह माक ड्रिल देशभर में जिला स्तर पर की गई। इसमें कोविड से निपटने के लिए आवश्यक विशेष कोविड अस्पतालों, बिस्तरों, दवाईयों, आक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति, वेंटीलेटर तथा एम्बूलेंस का सुचारू हालत में होना सुनिश्चित किया गया।
केंद्र सरकार के Covid-19 ग्रील मॉक ड्रिल के संबंध में जारी किए गए निर्देशों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों की भौतिक उपस्थिति में की गई। इसके अंतर्गत चिकित्सा तरल ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति तथा संबंधित उपकरणों को विशेष तौर पर जांच आ गया। इससे पहले कल देर शाम श्री मांडविया ने ने चिकित्सक समुदाय से कोविड से निपटने में मदद करने का आह्वान करते हुए कहा कि महामारी को लेकर भ्रांतियों और ग़लत जानकारियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों और ग़लत जानकारियों को दूर किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सतर्क रहना, कोविड मानकों का पालन करना और भ्रामक जानकारी से दूर रहना आवश्यक है।(वार्ता)
Tuesday, July 1
Breaking News
- इंदौर के 75 स्टूडेंट के लिए दोबारा NEET-UG की परीक्षा कराई जाएगी, हाईकोर्ट का NTA को आदेश
- सुपर सेविंग अलर्ट: सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए कितने घटे दाम
- ट्रैक मेंटेनेंस और बारिश ने बिगाड़ा रेल संचालन, रीवा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस 14 घंटे देरी से पहुंची
- इजरायली मिसाइलों की चपेट में आ रहे मदद मांगते गाजा के लोग, कल 74 लोग मारे गए
- राजा रघुवंशी के परिवार ने मांग की हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है, सोनम रघुवंशी का नार्को टेस्ट हो चाहिए
- इंदौर : खजराना गणेश का नया सोने का मुकुट बनेगा, डिजाइन भी फाइनल हो गई ,पहले 3 किलो चांदी का मुकुट बनेगा
- एक बगिया माँ के नाम परियोजना 15 अगस्त से होगी शुरू : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया
- पोषण ट्रेकर ऐप का प्रशिक्षण निचले अमले को अवश्य दें, अधिकारी करें मॉनिटरिंग : मंत्री सुश्री भूरिया
- प्रमुख अभियंता की तथ्यात्मक रिपोर्ट में शिकायत पाई गई निराधार