पुणे – ढोल-ताशों की गूंज और सैकड़ों विद्यार्थियों के उल्लासपूर्ण माहौल में एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के गणपति बप्पा को विधिवत विदाई दी गई।
बुधवार (27 अगस्त) को विश्वविद्यालय के कार्याध्यक्ष प्रो. डॉ. मंगेश कराड के हस्ते गणेश प्रतिमा की प्रतिष्ठापना की गई थी। इसके बाद पूरे उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनमें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और नाट्यप्रयोगों को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला।
विश्वविद्यालय के ही पारंपरिक ‘शिवराय’ ढोलपथक के आकर्षक वादन के साथ विसर्जन शोभायात्रा की शुरुआत इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन के प्रांगण से हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े, क्रीड़ा विभाग के निदेशक प्रो. पद्माकर फड, छात्र कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. सुरज भोयर समेत विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे।
युवाओं ने मौके पर ही पेंटिंग बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। गुलाल की बौछारों और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच छात्रों ने शाम को विश्वविद्यालय के विसर्जन घाट पर भावुक होकर अपने प्रिय बप्पा को विदाई दी।