मुंबई, (mediasaheb.com) ।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE ) का सेंसेक्स भारी उठापठक के बीच बुधवार को 83.88 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। 31 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार की सुबह 37,257.55 अंकों पर खुला और 37,576.37 अंकों का उच्चांक बनाने के बाद 37,128.26 अंकों के निचले स्तर तक फिसल गया। आखिरकार कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत की उछाल के साथ 37,481.12 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबार के दौरान मेटल और बेसिक मेटेरियल में तेजी का रुख रहा, जबकि टेलिकॉम सेक्टर में सुस्ती छाई रही।
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 37,397.24 अंकों पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स की 22 कंपनियों में बढ़ोतरी रही, जबकि 9 कंपनियां घटी हैं। इसी तरह, निफ्टी की 37 कंपनियों के शेयर्स में उछाल दर्ज हुई, जबकि 13 कंपनियां लाल निशान में कारोबार करती रहीं। निफ्टी 32.60 अंक या 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 11,118 अंक पर बंद हुआ है। मार्केट कैपिटलाइजेशन 141.47 लाख करोड़ रुपये रहा है।
बुधवार को ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में एसएंडपी बीएसई-50 सूचकांक 0.30 प्रतिशत, बीएसई-100 सूचकांक 0.41 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 0.46 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 0.45 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- ऑलकैप सूचकांक 0.44 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- लार्जकैप सूचकांक 0.41 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई मिड कैप- 0.72 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई स्मॉल कैप – 0.34 प्रतिशत तक बढ़त लेकर कारोबार करते रहे। स्ट्रेटेजी इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई आईपीओ 1.01 प्रतिशत तक बढ़ा है, लेकिन बीएसई एसएमई आईपीओ में 0.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
सेक्टोरेल सूचकांकों में बेसिक मेटेरियल (1.40 प्रतिशत), कंज्युमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (0.27 प्रतिशत), एफएमसीजी (0.50 प्रतिशत), फाइनेंस (0.28 प्रतिशत), हेल्थकेयर (0.95 प्रतिशत), इंडस्ट्रियल्स (0.86 प्रतिशत), आईटी (0.60 प्रतिशत), युटिलिटीज (0.67 प्रतिशत), ऑटो (1.26 प्रतिशत), बैंकेक्स (0.33 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स (0.74 प्रतिशत), मेटल (2.43 प्रतिशत), ऑयल एंड गैस (1.06 प्रतिशत), पॉवर (0.63 प्रतिशत) और टेक (0.15 प्रतिशत) की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं, जबकि घटनेवाले सूचकांक एनर्जी (0.21 प्रतिशत), टेलिकॉम (1.63 प्रतिशत), कंज्युमर ड्युरेबल्स (0.53 प्रतिशत) और रियल्टी सेक्टर (0.24 प्रतिशत) रहे हैं।
सेंसेक्स में बढ़नेवाली कंपनियों में Yes bank (6.04 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (5.32 प्रतिशत), Tata Still (4.15 प्रतिशत), हिरो मोटोकॉर्प (4.00 प्रतिशत) और Sun फॉर्मा (3.96 प्रतिशत) मुख्य रही हैं। जबकि घटनेवाली कंपनियों में एक्सिस बैंक (4.55 प्रतिशत), भारती एयरटेल (2.66 प्रतिशत), रिलायंस (1.23 प्रतिशत), NTPC (0.71 प्रतिशत) और मारुति सुजुकी (0.64 प्रतिशत) मुख्य रही हैं। ए ग्रुप की 4 कंपनियों कॉफी डे इंटरप्राइजेज, कॉक्स एंड किंग्स, मनपसंद बेवरेजेस और रिलायंस कॉम्युनिकेशन्स को निचला सर्किट लगा है, जबकि बी ग्रुप की 11 कंपनियों को ऊपरी और 59 कंपनियो को निचला सर्किट लगा, कुल 342 कंपनियों में से 97 कंपनियों को ऊपरी और 245 कंपनियों को निचला सर्किट लगा है। (हि.स.)


