रायपुर (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ की रायपुर राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पीजी हॉस्टल में आज एक मेडिकल छात्र मृत पाया गया है आशंका है कि छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम रंजीत भुजन है जो ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का रहने वाला था और रायपुर एम्स में इंटर्नशिप कर रहा था।
सहपाठियों के अनुसार रंजीत इंटर्नशिप में फेल हो जाने की वजह से डिप्रेशन में चला था, जिसकी वजह से उसका एम्स में इलाज भी चल रहा था। आज सुबह हॉस्टल के दूसरे छात्र ने जब उसके कमरे पर दस्तक दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। गेट खुला हुआ देख जब वह अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। रंजीत बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था, इस दौरान दूसरे छात्र ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो एम्स प्रबंधन को सूचना दी। (वार्ता)
Previous Article3.22 करोड़ का घोटाला करने वाला अमेज़न कर्मचारी गिरफ्तार
Next Article Singham Again में धमाल मचाएंगे Jackie & Tiger