लखनऊ(mediasaheb.com), | मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को कहा कि महाकुम्भ (#MAHAKUMBH) का आयोजन प्रयागराज जैसे शहर के विकास को बढ़ाने में काफी सफल रहा है। कभी माफियाराज के चंगुल में फंसे प्रयागराज का महाकुम्भ के कारण कायाकल्प हो गया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक निजी चैनल के कॉनक्लेव में पहुंचे योगी ने यहां सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया और उन पर पुष्पवर्षा की। उन्होने सफाई कर्मचारियों को नींव का पत्थर बताते हुए कहा कि इन्होंने स्वच्छ कुम्भ के संदेश को साकार किया है। उन्होने कहा कि महाकुम्भ ने आस्था को आर्थिकी के साथ जोड़ने के बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है। यहां विकास के अनेक बड़े-बड़े कार्य हुए। महाकुम्भ के कारण यह प्राचीन व पौराणिक नगरी आज नए कलेवर के रूप में दिखाई दे रही है। (वार्ता)
Previous Articleहोली-रमजान की आड़ में राजनीति ठीक नहीं : मायावती
Next Article नीना गुप्ता की फिल्म आचारी बा का ट्रेलर रिलीज