भोपाल, (mediasaheb.com)| मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्वाह्न में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके पहले आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
श्री शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि कल होने वाले इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ श्री शाह और श्री नड्डा भी शामिल होंगे। पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व भी इस दौरान उपस्थित रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं।(वार्ता)
प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव कल ग्रहण करेंगे शपथ
By mediasaheb