लोकतंत्र मजबूती के लिए डॉ. राहुल कराड ने एनएलसी के तहत देश में चलाई नई लहर
पुणे (mediasaheb.com)| लोकतंत्र की मजबूती के लिए देश में नई लहर चलानेवाले राष्ट्रीय विधायक परिषदचे संस्थापक डॉ. राहुल विश्वनाथ कराड को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हाल ही में उनका विशेष सम्मान किया.
कर्नाटक विधानसभा की ओर से बंगलूरु में पहलीबार विधानसभा में आयोजित किए गए ११वीं कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) इंडिया रीजन कॉन्फरेंस के उद्घाटन मौके पर डॉ. राहुल कराड को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कर्नाटकचे मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होराट्टी और कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यु.टी. खादर उपस्थित थे. साथ ही देशभर के राज्य विधानमंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और सचिव तथा लोकसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
लोकतंत्र की मजबूती के लिए डॉ. राहुल कराड ने वर्ष २०२३ में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन किया. इसके तहत देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों को एक मंच पर लाया. उनके बीच संवाद और विचार-मंथन को सुगम बनाया. साथ ही अमेरिका स्थित बोस्टन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में देश के २४ राज्यों से १३० विधायकों को शामिल कराने और उनके अमूल्य योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया.
बसवराज होराट्टी ने कहा, यद्यपि विधानमंडल लोकतंत्र का संवैधानिक संरक्षक है, डॉ. राहुल कराड ने राष्ट्रीय विधायक परिषद (एनएलसी) का आयोजन करके विधायकों को बीच संवाद को बढाया. उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विधायकों को जोडने उनके कार्य को सार्थक रुप से संपूरित करता है. जिस प्रकार सार्वजनिक निजी भागीदारी कई क्षेत्रों सफल रही है, उसी प्रकार लोकतंत्र के महान उद्देश्य के लिए इस क्षेत्र में हाथ मिलाने में कोई बुराई नही है.
डॉ. राहुल कराड ने कहा, मै इस सम्मान के लिए सीपीए का आभारी हूं. एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के माध्यम से एनएलसी भारत को भारतीय विधायकों को सहयोग, संवाद और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान प्रदान को सुगम बनाने के लिए एक अग्रणी मंच के रुप में स्थापित किया गया है. देश में पहली बार राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में १८०० विधायकों ने एक दूसरे के साथ संवाद के माध्यम से विचारों पर विचार विमर्श किया.