रायपुर (mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए रविवार को जहाँ पूरे देश मे तैयारी की गई वही खरगोन के तिलक पथ निवासी निमाडे परिवार ने भी तैयारी कर रखी थी उन्होंने, अपने घर के सारे काम जल्द निपटा कर पूरे परिवार के साथ मन की बात का 100 वा एपिसोड सुना।
निमाडे परिवार के मनीष निमाडे एक रेडियो श्रोता है जिनके पत्र अक्सर आकाशवाणी पर प्रसारित होते रहते है।
वह आकाशवाणी का हर कार्यक्रम पूरे परिवार सहित सुनते है।
परिवार के मनीष निमाडे ने बताया की टेलीविजन के दौर में रेडियो की लोकप्रियता कम आयी पर प्रधानमंत्री के मन की बात के बाद से रेडियो फिर एक मुकाम पाया है। हमारे घर मे मेरे पिताश्री घनश्याम निमाडे जी के समय का पचास वर्ष पुराना मरफ़ी कंपनी का 8 बैंड वाला विंटेज रेडियो चालू हालत में है, जिसे पिता जी ने बहुत ही प्यार से सहेज कर रखा था, यह रेडियो
वाल सेट पर आधारित है, बाद में ट्रांजिस्टर रेडियो की शुरुआत हुई थी। रेडियो हमारे घर में सभी को पंसद है। इसी रेडियो पर मेरी पत्नी शीतल निमाडे, पुत्र गणेशा के साथ परिवार सहित प्रधानमंत्री जी की मन की बात का 100 वी कड़ी का महत्वपूर्ण प्रसारण परिवार सहित सुना, साथ ही में एक रेडियो श्रोता भी हूं जो मेरे लिए गर्व की बात है । निर्धारित समय सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 30 मिनट तक चले इस कार्यक्रम को सभी ने पूरी गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां देश में हो रहे अच्छे कामों को बताया गया। दुनिया का यह श्रेष्ठतम कार्यक्रम है, जो राजनीति से परे है। जो हमारे पूरे परिवार को पसंद है जिसके हर एपिसोड को हम पूरी परिवार के साथ सुनते ही और कभी भी सुनना मिस नही करते।
मनीष निमाडे का कहना है कि रेडियो श्रोता होने के नाते एक मन में निरसा है कि मन की बात के 100वे एपिसोड के अवसर पर आकाशवाणी इंदौर केंद्र को पूर्णकालिक प्रसारण हेतु मुक्त कर दिया जाना चाहिए था तो बहुत अच्छा होता। काश प्रधानमंत्री जी हमारे मन की भी बात समझ पाते ,क्षेत्र की जनता के मनोरंजन हेतु FM ट्रांसमीटर की मांग पूरी कर पाते।
पीएम स्वयं रेडियो को पसंद करने वाले फिर भी दुःखद पहलू यह भी की आकाशवाणी इंदौर के अलावा 03 स्टेशन और जिनके कार्यक्रम प्रसारण अधिकार छीने गए या एक तिहाई अवधि कम कर दी गई। इंदौर जैसे उच्च गुणवत्ता वाले केंद्र के स्वप्रसारण का समय पाव हिस्सा ही रह गई शेष भोपाल से रिले किया जा रहा है अर्थात बंद करने की तैयारी हो रही है । उन्होंने खरगोन शहर के सभी रेडियो प्रेमी की और से कहा कि क्षेत्र के सांसद महोदय से निवेदन है कि आप क्षेत्र की जनता के निशुल्क मनोरंजन जानकारियों हेतु FM स्टेशन हेतु एक मांगपत्र प्रसार भारती को भेजा जावे।