नई दिल्ली (mediasaheb.com)| दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से बैटिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केजरीवाल सरकार की नयी प्रोगेसिव सोलर नीति 2024 की फाइल को रोक दी है। सुश्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन कहा कि 29 जनवरी 2024 को केजरीवाल सरकार ने अपनी कैबिनेट में एक नयी सोलर नीति पास की। इसे देश के सबसे बेहतरीन और प्रोग्रेसिव पॉलिसी के तौर पर सराहा गया। ये एक ऐसी पॉलिसी है जो दिल्ली में रहने वाले 400 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वालों को भी जीरो बिजली का बिल मिल सके, इसका प्रावधान करती है।
उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में सरकार 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 200-400 यूनिट तक 50 फीसदी सब्सिडी देती है। लेकिन पहली बार इस नीति के माध्यम से 400 यूनिट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का बिल भी जीरो हो सकता था तो स्वाभाविक बात थी कि दिल्ली के लोगों ने इसका स्वागत किया और जब से मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की तो दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि हम कब इस पॉलिसी के तहत सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस नीति का दूसरा महत्वपूर्ण प्रावधान ये है कि हर यूनिट उत्पादन पर सरकार रूफटॉप सोलर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को पैसे देगी। तीन किलोवाट तक की बिजली के लिए प्रति यूनिट उत्पादन पर सरकार द्वारा 3 रूपये दिए जायेंगे और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक प्रति यूनिट 2 रूपये दिए जायेंगे। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जीरो आएगा बल्कि वो अपने छत पर लगे रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट से पैसे कमा भी सकता है।
उन्होंने कहा , “ये इतनी महत्वाकांक्षी परियोजना है कि दिल्ली के बढ़ते पॉवर डिमांड के बावजूद इस पॉलिसी के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि 2027 तक दिल्ली में इस्तेमाल होने वाली 20 फीसदी बिजली सोलर एनर्जी के माध्यम से आएगी जो शायद किसी और राज्य से ज्यादा होगा।”
उन्होंने कहा कि अगर यह सोलर पॉलिसी लागू हो जाती है तो दिल्ली वालों को इससे फायदा होगा। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से खुश होंगे, उनकी पॉलिसी से खुश होंगे और उन्हें वोट देंगे। सिर्फ़ इसलिए आज उपराज्यपाल इस शहर के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद भी अपने पद की गरिमा को भूलकर भाजपा की तरफ से बैटिंग कर रहे है। भाजपा को चुनाव में वोट दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि दिल्ली सोलर नीति एक बहुत शानदार नीति है। इससे न केवल दिल्ली वालों को फायदा होगा, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा इसलिए इस पर राजनीति न करे, इसे रोकने का, इसमें देरी करने का प्रयास न करे।(वार्ता)
Thursday, January 8
Breaking News
- 8 जनवरी का राशिफल: जानें आपके राशि के लिए इस दिन के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं
- सीएम योगी का बड़ा फैसला: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा निरस्त, अभ्यर्थियों में हलचल
- कोयल नदी रेलवे पुल में दरार से हड़कंप, 2 महीने तक कई ट्रेनें रद्द, लोहरदगा स्टेशन बंद
- सरिस्का में CTH–बफर जोन पर मंथन, 9 जनवरी को विशेष ग्राम सभाएं; नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
- PM-KISAN पर बड़ा ऐलान संभव! बजट 2026 में बढ़ सकती है किसान सम्मान निधि, जानें कितनी होगी नई किश्त
- पीडीएस के तहत छत्तीसगढ़ में 2.73 करोड़ लोग को खाद्यान्न सुरक्षा
- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: प्रभास पाटन में 72 घंटे गूंजेगा अखंड ओंकार नाद, पीएम मोदी की होगी सहभागिता
- मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सार्वजनिक स्वास्थ्य में राष्ट्रीय उपलब्धि, रायपुर जिला अस्पताल को मिला IPHL सर्टिफिकेट
- योजना सुधार प्रक्रिया का एक हिस्सा है, कांग्रेस को विरोध की बजाय तथ्यात्मक बात करनी चाहिए: डॉ. मोहन यादव
- विवादित पोस्ट मामला: नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत


