करूणाधाम द्वारा ब्रह्मलीन बड़े गुरुदेव के पुण्य स्मरण में वृहद् पौधरोपण
भोपाल:(mediasaheb.com),परमपूज्य बड़े गुरुदेव पितृ पुरुष करूणाधाम आश्रम ब्रह्मलीन श्री बालगोविंद जी शांडिल्य महाराज के 39वें पुण्य स्मरण दिवस पर वृहद पौधारोपण किया गया। रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन के सहयोग से पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुदेश जी शाण्डिल्य महाराज के सानिध्य में 600 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक श्री भगवानदास सबननी, श्री रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय एवं पूर्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, श्रीमाँ श्रीमती ममता शांडिल्य, श्री शाश्वत शांडिल्य, सुश्री ईशा शांडिल्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और आश्रम के शिष्य सेवक शामिल हुए।