रायरपुर(mediasaheb.com) नवीन मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अधिकारी आशीष मिश्रा ने मतदान जागरूकता के तहत विद्यार्थियों को मतदान के महत्व और उसके लाभ के बारे में बताया। वही सभी विद्यार्थियों से मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की गई।
स्वीप टीम के वक्ता चुन्नीलाल शर्मा ने कहा की आप सभी मीडिया के विद्यार्थी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते है। आप लोगों का दायित्व है की लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मतदान का प्रयोग करें और मिलेनियम ई चैन कार्यक्रम में जुड़कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें। वही नवीन मतदाताओं को मनोरंजित तरीके से मतदान से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया। साथ ही मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में पॉजिटिव इंडिया अभियान के प्रमुख पुरुषोत्तम मिश्रा ने वोट की ताकत के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम का संचालन समाजकार्य और जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि किसी लोकतंत्रिक देश की सबसे मजबूत कड़ी वहां का मतदाता होता है। आप सबको इस देश के लोकतंत्र को मजबूत करना होगा और अपने मतदान का सही उपयोग करना तथा समाज को मतदान हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम के अंत में समाज कार्य विभाग के शिक्षक अभिषेक गोस्वामी ने आभार वक्त किया।
इस मौके पर समाज कार्य विभाग के शिक्षक रश्मि तिवारी, जनसंचार विभाग के शिक्षक रुखसार परवीन, विनोद सावंत, रितुलता तारक, शशांक शुक्ला, जुलिएट मोटवानी, भारती गजपाल, नरगीश बानो एवं भारी संख्या में सभी विभागों के विद्यार्थी उपस्थिति रहें।