रायपुर,(mediasaheb.com) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के 17 छात्रों का चयन हैदराबाद की संस्था ईटीवी भारत के लिए हो गया है। लिखित और साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर छात्रों को प्रशिक्षु पत्रकार की जॉब ऑफर किया गया है।
जनसंचार विभागाध्यक्ष एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. शाहिद अली ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के 61 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 17 छात्रों को ट्रेनी कंटेट एडिटर और ट्रेनी पैनल प्रोड्यूसर, सोशल मीडिया के पद पर चयनित कर लिया गया है। चयनियत छात्रों को कंपनी ने 2 लाख रूपय का वार्षिक पैकेज दिया है। डॉ. अली ने कहा की कुलपति जी.आर. चुरेंद्र के मार्गदर्शन व शिक्षकों के प्रयासों से मिली सफलता से विश्वविद्यालय लगातार सफलता हासिल कर रहा है। प्लेसमेंट सेल के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है की भविष्य में अधिक से अधिक संस्था को विश्वविद्यालय में बुलाया जाए।
बी.ए.जे.एम.सी की छात्रा साधना पांडेय, यामिनी मेहर, लिपी भोई, लिनिमा साहू , प्रज्ञा गोस्वामी, विभा सिंह,वेदव्यास समरथ, रोमन तिवारी, मधु कुमार । एम.ए.एम.सी की अवन्ति एक्का, अक्षय साहू। एम.एस.सी(ई.एम) के प्रदीप कुमार सिन्हा, कृष्कांत सिंह, राजकुमार साहू। एम.जे के राजकुमार पांडेय और पीजीडीजी की खुशबू अग्रवाल चयन हुआ है।