मुंबई(mediasaheb.com) स्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अभिनीत फिल्म शहजादा ने आज सिनेमा घरों में दस्तक दे दी है। पहले इस फिल्म को 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था। मेकर्स को पहले लगा कि पठान की सूनामी में कहीं उनकी शहजादा फ्लॉप न हो जाए। ऐसे में बगैर कोई रिस्क उठाते हुए एक हफ्ते रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया और अब शहजादा को लोग सिनेमा घरों में इंज्वॉय कर रहे हैं।
फिल्म समीक्षकों के मुताबिक ये फिल्म कैसी है। आइए जानते हैं। सिध्दार्थ केनन के मुताबिक ये फिल्म फुल इंटरटेनमेंट डोज से भरपूर है। इस फिल्म में रोमांस,ड्रामा और कॉमेडी है। तो वहीं लेखक अब्बास दलाल ने फिल्म की जबरदस्त तारीफ करते हुए शहजादा को ब्लॉकबस्टर और कार्तिक आर्यन को नया बॉस बताया है।(lehren)