नई दिल्ली(mediasaheb.com) कांग्रेस और नेश्नल कांफ्रेस के बीच जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से तीन पर समझौता हो गया है और एक पर विचार-विमर्श चल रहा है। दो सीटों पर दोनों पार्टियां दोस्ताना लड़ाई लड़ेंगी। जम्मू-कश्मीर में 6 लोकसभा सीटें हैं। जम्मू क्षेत्र में दो जम्मू और उधमपुर, लेह-लद्दाक क्षेत्र में एक लद्दाक और कश्मीर क्षेत्र में तीन श्रीनगर, अनंतनाग और बारामुला। नेश्नल कांफ्रेस नेता फारूख अब्दुल्ला ने बताया कि कांग्रेस जम्मू और उधमपुर सीट पर लड़ेगी और नेश्नल कांफ्रेस श्रीनगर सीट पर चुनाव लड़ेगी।
अनंतनाग और बारामुला पर दोनों के बीच दोस्ताना लड़ाई होगी। वहीं लद्दाक सीट को लेकर अभी दोनों पार्टियों में विचार-विमर्श जारी है। पिछली बार 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कश्मीर क्षेत्र की तीन सीटों और भाजपा ने बाकी तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी।(हि.स.)