नई दिल्ली (mediasaheb.com)| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त होने पर डेविड लैमी को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय जुड़ाव को जारी रखने और संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा ‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर डेविड लैमी को बधाई।’ ‘हमारे जुड़ाव को जारी रखने और भारत-ग्रेट ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।’ ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लेबर पार्टी के आम चुनाव में भारी जीत के बाद श्री लैमी को विदेश मंत्री नियुक्त किया है।
51 वर्षीय श्री लैमी एक अग्रणी अश्वेत सांसद हैं जो ब्रिटेन के शीर्ष राजनयिक के रूप में कंजरवेटिव पार्टी के डेविड कैमरन की जगह लेंगे। श्री लैमी दो साल से अधिक समय से लेबर पार्टी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रवक्ता हैं।(वार्ता)
Previous ArticleBJP ने 24 राज्यों में की प्रभारी, सह प्रभारियों की नियुक्ति
Next Article छत्तीसगढ़ के सुकमा में सात नक्सली गिरफ्तार