पणजी, (mediasaheb.com) | सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) भारतीय फिल्म उद्योग के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रहा है। श्री वैष्णव ने बुधवार को गोवा में आयोजित 55वें इफ्फी के उद्घाटन समारोह के दौरान एक वीडियो संदेश में कहा, “ भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) भारतीय फिल्म उद्योग के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गया है। भारत का ध्यान एक ऐसी कंटेंट क्रिएटर्स अर्थव्यवस्था विकसित करने पर केंद्रित है, जो जीवंत है और तेजी से विकसित हो रही है। ”
केन्द्रीय मंत्री ने भारत के रचनात्मक क्षेत्र को आर्थिक विकास में योगदान देने वाली एक गतिशील शक्ति के रूप में भी रेखांकित किया, जो देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा, “ लोग ऐसे अभिनव कंटेंट के साथ आगे आ रहे हैं, जो भारत की विविध संस्कृतियों, व्यंजनों, समृद्ध विरासत तथा भारतीय साहित्य और भाषाओं की महत्वपूर्ण रचनाओं को दिलचस्प और रचनात्मक तरीकों से प्रदर्शित करते हैं, क्योंकि देश रचनाकारों को निरंतर सशक्त बना रहा है, नवाचार को बढ़ावा दे रहा है और विश्व मंच पर सांस्कृतिक कूटनीति को आगे बढ़ा रहा है। ”
केंद्रीय मंत्री ने रचनाकारों से ऐसी कहानियां गढ़ने के लिये अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने का भी आह्वान किया, जो भारत की अनूठी पहचान को प्रतिबिंबित करते हुये वैश्विक दर्शकों की पसंद के अनुरूप हों। उन्होंने कहा, “ प्रौद्योगिकी के एकीकरण और रचनाकारों के एक मजबूत इकोसिस्टम के विकास के साथ, हमारा मानना है कि भारत का रचनात्मक क्षेत्र फलता-फूलता रहेगा। ”
उन्होंने सभी फिल्म प्रेमियों, फिल्म निर्माताओं और इफ्फी प्रतिनिधियों को हार्दिक धन्यवाद दिया तथा उम्मीद जताई कि यह महोत्सव रचनात्मक लोगों के लिये नयी साझेदारी और सहयोग को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा, “हमें यह भी उम्मीद है कि युवा रचनाकारों को यहां मार्गदर्शन और परामर्श प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम के दौरान साझा किये गये विचार, आने वाले वर्षों में उद्योग की दिशा को आकार देने में मदद करेंगे।” (वार्ता)