परसा (mediasaheb.com) : सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) द्वारा चलाए जा रहे सीएसआर कार्यक्रमों से क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को परिचित कराने की एक पहल की गयी है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के उदयपुर ब्लॉक के प्रमुख हितधारक और विधायक प्रतिनिधि होने के नाते श्री सिद्धार्थ सिंहदेव ने आरआरवीयूएनएल के परसा केते कोलिएरी लिमिटेड (पीकेसीएल) के सीएसआर परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरे में श्री राजनाथ सिंह, सरगुजा जिला पंचायत सदास्य, श्री मनीष पांडे और उदयपुर के श्री ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।

सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में राजस्थान राज्य विद्युत को आवंटित परसा ईस्ट केते बासेन खुली कोयला खदान परियोजना पिछले 10 वर्षों से संचालित है। इस परियोजना के अंतर्गत आने वाले लगभग 18 से अधिक ग्रामों में आरआरवीयूएनएल के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत विभिन्न उन्नयन कार्यक्रम जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन तथा अधोसंरचना विकास इत्यादि का परिचालन किया जा रहा है।
इस विशेष दौरे में सबसे पहले श्री सिद्धार्थ सिंहदेव अपनी टीम के साथ अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित नौनिहाल शिक्षण आश्रम का दौरा किया जिसमें उन्होंने वहां रह रहे आदिवासी बच्चों के साथ बातचीत कर उनका हाल जाना और उन बच्चों के साथ संयुक्त रूप से दिवाली मनाई। इसके बाद उन्होंने कोयला खदान क्षेत्र के अंदर पीकेसीएल खदान के नर्सरी नर्सरी क्षेत्र का दौरा किया और वहां उगाए गए पेड़ों को देखकर अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के वन विकास अभियान की सराहना की। इस दौरान उन्होंने चार और इसी तरह के दुर्लभ वन पौधों की नर्सरी तैयार करने का भी सुझाव भी दिया।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम उन्नयन के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी विभिन्न प्रकार के स्थानीय खेलों में रुचि जागृत करने के उद्देश्य से ग्राम परसा में फुटबॉल मैदान तथा पूर्व निर्मित शेड का निर्माण कराया गया है। इस शेड का उद्घाटन श्री सिद्धार्थ सिंहदेव ने नारियल तोड़कर कर किया। वहीं ग्राम पंचायत साल्हि में भी इसी तरह के शेड निर्माण की नींव श्री विजय सिंह कोर्रम, सरपंच की उपस्थिति में रखी। इस दौरान साल्ही गांव में इंटर विलेज फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्यअतिथि के तौर पर भी शामिल हुए और मैच का आनंद लिया। इस अवसर पर एईएल के क्लस्टर हेड श्री मनोज कुमार शाही, क्लस्टर एचआर हेड श्री राम द्विवेदी, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री सतीश कटारिया और श्री राजेश रंजन भी उपस्थित रहे। फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच साल्ही और शिवनगर की टीम के बीच खेला गया जिसमें साल्ही की टीम ने जीत हासिल की। दोनों टीमों के कप्तानों को श्री सिंहदेव, श्री मनोज कुमार शाही और श्री राजनाथ सिंह के हाथों नकद पुरस्कार और कप प्रदान किया।
श्री सिद्धार्थ सिंहदेव ने हाई स्कूल परसा का भी दौरा किया और वहां के स्कूली छात्राओं के लिए महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति (एमयूबीएसएस) के जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बाद निस्तारण हेतु इंसीनरेटर की स्थापना के लिए एक बहुमूल्य सुझाव भी दिया। अंत में उन्होंने आरआरवीयूएनएल और अदाणी फाउंडेशन की सहभागिता से चलाए जा रहे सभी सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रमों की सराहना की। प्रमुख हितधारकों के इस परिचय कार्यक्रम में सभी का स्वागत अदाणी इंटरप्राइजेज के श्री सत्येंद्र बघेल और उनकी टीम द्वारा किया गया।