रायपुर / बालोद , । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को बालोद पुलिस ने सोमवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने देर रात तक अमित बघेल से पूछताछ की ।जानकारी के मुताबिक बालोद जैन समाज ने अमित बघेल के खिलाफ बालोद थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश करती रही थी। आखिरकार सोमवार को रात करीब 8 बजे अंबिकापुर से अमित बघेल को गिरफ्तार किया गया और सुबह लगभग 4.30 बजे बालोद लाया गया। गिरफ्तारी के दौरान अमित के समर्थक पुलिस का विरोध करते रहे। साथ ही नारेबाजी भी की। आज अमित को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि बीते 25 मई को सर्व आदिवासी समाज की ओर से बालोद जिला बंद का आव्हान किया गया था। इस बंद के समर्थन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना भी मैदान पर उतरी थी। इसी बीच बालोद जिला मुख्यालय के सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में एक-एक कर सभी अपने उद्बोधन व्यक्त कर रहे थे, तभी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने अपने भाषण में जैन समाज के साधुओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद पूरे प्रदेश के जैन समाज में आक्रोश देखने को मिला ,जहां जिला मुख्यालय सहित राजधानी तक जैन समाज के लोगों ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की।(हि.स.)


