रायपुर(mediasaheb.com) आईआईएमसी एल्युमनी एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ चैप्टर का सालाना मीट कनेक्शन्स 2019 रायपुर में संपन्न हुआ। देश के सबसे बड़े मास मीडिया प्रशिक्षण संस्थान IIMC के पूर्व छात्र-छात्राओं के मिलन समारोह की अध्यक्षता चैप्टर के महासचिव संतोष कुमार ने की। मंच संचालन संगठन सचिव मृगेंद्र पांडेय ने किया।
मीट को संबोधित करते हुए इमका अध्यक्ष प्रसाद सान्याल ने संस्थान के पुराने छात्र – छत्राओं के बीच नेटवर्किंग के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री सान्याल ने इमका मेडिकल आसिस्टेंट फंड और इमका स्कॉलरशिप जैसी नई पहल पर विस्तार से चर्चा की।
इमका के मध्यप्रदेश चैप्टर अध्यक्ष अनिल सौमित्र ने संगठन के विस्तार और एक राज्य के प्रतिनिधियों के दूसरे राज्य में जाने की योजना को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इमका के संगठन सचिव रितेश वर्मा ने 2013 से शुरू हुए सालाना मीट कनेक्शन्स के साल दर साल विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि इस साल देश विदेश के कुल 21 शहरों में कनेक्शन्स का आयोजन होगा। इस मीट को प्रकाश चन्द्र होता, प्रोफेसर राजेन्द्र मोहंती, विनोद कुमार, ददन विश्वकर्मा, जाशीम- उल- हक, पीयूष तिवारी, आशुतोष गुप्ता, योगेश मिश्रा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।
कनेक्शन्स 2019 की शुरुआत 17 फरवरी को दिल्ली स्थित आईआईएमसी मुख्यालय से हुई थी और इसका समापन 13 अप्रैल को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होगा। अब तक मुंबई, ढेंकानाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और लखनऊ में कनेक्शन्स आयोजित हो चुका है। रायपुर के बाद जयपुर, पटना, अहमदाबाद, सिंगापुर, गुवाहाटी, भोपाल, बंगलौर, कोच्चि, रांची, आइजोल, कोलकाता और हैदराबाद में आयोजित होगा।