हमर छत्तीसगढ़ रियाल्टर्स मीट 2025
छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट विकास और नए अवसरों पर ऐतिहासिक सम्मेलन
रायपुर, 4 जुलाई 2025 — हमर छत्तीसगढ़ रियाल्टर्स मीट 2025 आज रायपुर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह सम्मेलन देश भर से रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रमुख नेताओं और पेशेवरों को एक मंच पर लेकर आया। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर एसोसिएशन ऑफ रियाल्टर्स (RAR) और छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ रियाल्टर्स (CGAR) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसे नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियाल्टर्स – इंडिया (NAR-India) द्वारा आयोजित और अविनाश ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया।
यह दिनभर का सम्मेलन देशभर के रियाल्टर्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ, जहां उन्होंने सर्वोत्तम प्रथाओं, उभरते रुझानों और खासतौर पर टियर 2 और टियर 3 शहरों में छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट बाजार की असीम संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद श्री कृष्णकांत डोये, उपाध्यक्ष, RAR, और श्री विशाल नारंग जी, प्रमुख, सेंट्रल ज़ोन, NAR-India ने स्वागत भाषण दिए। श्री अमित चोपड़ा जी, अध्यक्ष, NAR-India (गोवा) और श्री सुमंत रेड्डी जी, अध्यक्ष, NAR-India (हैदराबाद) ने अपने नेतृत्व विचार साझा किए और रियल एस्टेट क्षेत्र में सहयोग और राष्ट्र निर्माण में रियाल्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।
पहला पैनल डिस्कशन “रियल एस्टेट – बाय चांस या बाय चॉइस: रियाल्टर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रथाएँ” पर केंद्रित रहा, जिसमें पेशेवर मानकों, पारदर्शिता और सतत विकास पर चर्चा हुई। इस सत्र का संचालन श्री शिव कुमार सीआर, पूर्व अध्यक्ष, NAR-India (कोयंबटूर) ने किया और श्री सुमंत रेड्डी जी व श्री अमित चोपड़ा जी ने अपने विचार साझा किए।
श्री आनंद सिंघानिया जी, प्रबंध निदेशक, अविनाश ग्रुप एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, CREDAI ने “ए रिलेशन फॉर लाइफ: पास्ट, प्रेज़ेंट एंड फ्यूचर” विषय पर मुख्य वक्तव्य दिया, जिसमें उपभोक्ताओं की बदलती अपेक्षाओं और रियल एस्टेट में दीर्घकालीन विश्वास की चर्चा की।
दूसरे पैनल डिस्कशन में “टियर 2 और 3 शहरों में लग्ज़री सेगमेंट की संभावनाएँ और अपार्टमेंट संस्कृति की बढ़ती मांग” पर चर्चा हुई। इसका संचालन श्री विकास अग्रवाल, मानद सचिव, NAR-India ने किया। इसमें श्री आनंद सिंघानिया जी, श्री तरुण भाटिया जी (उपाध्यक्ष और ग्लोबल एम्बेसडर, NAR-India, दिल्ली एनसीआर) और श्री चंद्रेश विठलानी जी (अध्यक्ष-चयनित, NAR-India, मुंबई) ने भाग लिया।
सम्मेलन का प्रेरक समापन श्री समीर अरोड़ा जी, प्रसिद्ध लेखक, मार्गदर्शक और इन्फ्लुएंसर के विचारोत्तेजक सत्र “द पावर ऑफ गोल्स” से हुआ, जिसमें रियाल्टर्स को नवाचार, नैतिकता और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का समापन श्री बृजेश पटेल, अध्यक्ष, CGAR द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसके बाद प्रतिभागियों ने नेटवर्किंग लंच में भाग लेकर अपने विचारों का आदान-प्रदान और सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
छत्तीसगढ़ और उसके आगे की दृष्टि
हमर छत्तीसगढ़ रियाल्टर्स मीट 2025 ने छत्तीसगढ़ की असीम संभावनाओं को उजागर किया, जो तेजी से विकसित हो रहे आवासीय, व्यावसायिक और लग्जरी रियल एस्टेट हब के रूप में उभर रहा है। बेहतर बुनियादी ढांचा, सुदृढ़ कनेक्टिविटी और आधुनिक आवास की बढ़ती मांग के साथ, राज्य भारत के रियल एस्टेट मानचित्र पर एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है। यह सम्मेलन NAR-India, RAR और CGAR की देशभर में रियाल्टर्स के नैतिक व्यवसाय, ज्ञान साझाकरण और व्यावसायिक प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को फिर से पुष्ट करता है।