रायपुर (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम में हुई परीक्षा के प्रवीण्य सूची में गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है तथा इसकी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन मांगा है। इस संबंध में राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात को आदेश भी जारी कर दिया। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम की सचिव अलका दानी को प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना में वापस भेज दिया गया है। वहीं परीक्षा प्रभारी रहे सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू को निलंबित कर उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक कार्यालय बस्तर किया गया है। विद्या मंडलम के स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष ठाकुर एवं लिपिक वर्ग-3 परमेश्वर दयाल चौबे को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है। (वार्ता)