नई दिल्ली (mediasaheb.com)| परीक्षा पे चर्चा 2025 का एक विशेष एपिसोड 18 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाला है, जिसमें युवा परीक्षा योद्धाओं को शामिल किया जाएगा जिन्होंने परीक्षा के तनाव और चिंता पर सफलतापूर्वक काबू पाया। इस संस्करण में परीक्षा के तनाव, चिंता को दूर करने और दबाव में शांत रहने के उनके अनुभव, रणनीतियों और जानकारियों को बताया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस विशेष सयंस्करण की घोषणा करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा; “बेहतरीन विशेषज्ञों से सुनिए… #एक्जामवॉरियर्स जिन्होंने परीक्षा के तनाव और चिंता पर सफलतापूर्वक काबू पाया है। कल की ‘परीक्षा पे चर्चा’ में मेरे युवा मित्र शामिल होंगे जो अपने अनुभव साझा करेंगे।” (स्त्रोत-पीआईबी)
सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों से सुनिए, परीक्षा योद्धा जिन्होंने परीक्षा के तनाव और चिंता पर सफलतापूर्वक काबू पाया: प्रधानमंत्री
