रायपुर (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ का पहला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल डॉ अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया । इस अवसर पर भाजपा संगठन मंत्री श्री पवन साय,विधायक पुरंदर मिश्रा ,विधायक संदीप साहू ,विधायक इंद्र कुमार साहू , पूर्व विधायक खेल साय सिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।इस अवसर पर श्याम बिहारी जायसवाल ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अभिमन्यु साहू एव उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अब लोगो का रुझान आयुर्वेद की ओर तेजी से बढ़ रहा है उसमे ये हॉस्पिटल मिल का पत्थर साबित होगा , डॉ अभिमन्यु आयुर्वेद के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे है बहुत ही कम समय मे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है मैं उम्मीद करता हूँ वाला समय में यह हॉस्पिटल मिल का पत्थर साबित होगा और डॉ अभिमन्यु और उनकी टीम इसी तरह निःस्वार्थ मरीज़ों की सेवा करती रहेगी ।
ज्ञात रहे यह हॉस्पिटल २० बिस्तरों का सर्वसुविधायुक्त मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है यहाँ पेन, पाइल्स , पंचकर्म,पीडिया, गायनी व स्किन संबंधी समस्त रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी , फिजियोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह हॉस्पिटल सर्वसुविधायुक्त है यहां प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धतियां जैसे पंचकर्म, शिरोधारा, क्षारसूत्र , लेज़र आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। हॉस्पिटल में डीलक्स रूम, प्राइवेट रूम, सेमी प्राइवेट रूम , पैथ लैब, माइनर ओ.टी., मेडिकल आदि की सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी ,यह हॉस्पिटल मरीज़ों की सेवा में 24×7 तत्पर रहेगा ।