छत्रपतिशिवाजी महाराज कुनबी भवन गोंदवारा रायपुर में, गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, “प्रथम गुरु” माता-पिता का सम्मान, बच्चों द्वारा किया गया। प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन द्वारा बच्चों को हिंदू संस्कृति को बनाये रखने के लिए गुरु पुजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव श्री अमित डोये ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपने माता पिता के चरणों में फुल चढाकर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया है।
जिन माता-पिता ने कभी कल्पना भी नहीं की थी हमारे बच्चों द्वारा ऐसा भी हो सकता है। वे माता-पिता भाऊक होकर रो पड़े। यह एक ऐसा विलक्षण समय था जो हर किसी को भाऊक कर गया है। एवं समाज की ओर से सामाजिक विद्यार्थियों एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्ककॉपियां दी गई इन कॉपियों में छत्रपति शिवाजी महाराज की एवं उनके माता जीजाबाई भोसले का संदेश इन काफियों में प्रिंट करवाया गया में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक श्री जे एन गोंधुळे जी एवं वरिष्ठ सलाहकार समिति के सदस्य श्री लोकनाथ गोंधुळे जी एवं श्री मनोहर जी खोटोले ने सभी को गुरु का महत्व समझाते हुए गुरु पुजन करना चाहिए ।बताया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर जी ने अपने वक्तव्य में माता पिता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों के साथ बिताये।
यदि आप अपना समय बच्चों को नहीं देते हैं तो बच्चे अन्य गलत रास्ते पर चले जाने का भय रहता है।
साथ ही बच्चो को मोबाइल से दुरी बनाकर रखना जरूरी है।
सभी उपस्थित माता पिता ने इस कार्यक्रम को सराहा है। इसका आयोजन करने का उद्येश्य केवल बच्चों को अपनी संस्कृति को बचाए रखना और बडों का आदर सम्मान के साथ माता-पिता का आदर करना है। इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव हेमराज हत्तिमारे ने किया है। महिला अध्यक्ष सारिका गेडेकर जी ने सभी माताओं से कहा कि बच्चों की देखभाल हम महिलाओं की अधिक जिम्मेदारी बनती है। इतिहास गवाह की माँ के नेतृत्व मे ही बच्चो ने इतिहास रचा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश की मुख्य कार्यकारिणी एवं प्रदेश महिला मंडल की कार्यकारिणी के सभी सदस्य श्री दिलीप गेडेकर श्री निकेश तीतर मारे श्री वासुदेव फुंडे
श्री पुरुषोत्तम तारोंने राजू ब्राह्मणकर श्रीमती नैना गाड़वे श्रीमती मनीषा बारसे श्रीमती रिंकू हुकरे श्रीमती लता झलके श्रीमती संगीता भंडारकर उपस्थित थे कार्यक्रम आभार प्रदर्शन हेमलता शिवणकर जी ने किया है।


