नई दिल्ली,( mediasaheb.com)। माल एवं सेवाकर परिषद (GST ) काउंसिल की अहम बैठक 18 दिसम्बर, बुधवार को होने वाली है। जीएसटी काउंसिल की यह बैठक उम्मीद से कम कलेक्शन को लेकर हो रही है। क्योंकि, राज्यों को क्षतिपूर्ति राशि की भुगतान में देरी भी हो रही है। इसी वजह से जीएसटी स्लैब और दरों में इजाफे की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, वितमंत्री ने इस तरह की संभावना को एक दिन पहले सिरे से खारिज कर दिया था।
दरअसल, पश्चिम बंगाल ( #_West_Bengal)जैसे कुछ राज्यों ने देश में आर्थिक सुस्ती के माहौल को देखते हुए GST की दरों, स्लैब और सेस में किसी तरह की बढ़ोतरी का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ता और उद्योग कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल की ये बैठक होने वाली है। बहरहाल, राज्यों की उन्हें राजस्व क्षतिपूर्ति भुगतान में हो रहे विलंब की शिकायतों के बाद सोमवार को केंद्र सरकार ने कुल 35,298 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को जारी कर दी है। (हि.स.)