रेल कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में की चर्चा
रायपुर (mediasaheb.com)| राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने गत दिवस नई दिल्ली के संसद भवन में केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सुश्री उइके ने रेलमंत्री श्री वैष्णव से छत्तीसगढ़ राज्य को उपलब्ध रेल सुविधाओं और यात्री सुविधाओं तथा छिंदवाड़ा से रायपुर रेल कनेक्टिविटी की मांग पर चर्चा की। इसके अलावा सुश्री उइके ने छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, मण्डला और गोंदिया के रेलमार्ग परियोजना की कार्य प्रगति और रेल सुविधाओं के विस्तार पर भी श्री वैष्णव से चर्चा की। इस अवसर पर सुश्री उइके ने केन्द्रीय रेलमंत्री श्री वैष्णव का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। साथ ही राज्यपाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक नई सोच-नई पहल का द्वितीय भाग भी भेंट किया।