नई दिल्ली, (mediasaheb.com)। वैश्विक दबाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट का रुख बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर करीब 1 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना (स्पॉट गोल्ड) गिरकर 1,691.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का ये भाव अगस्त 2021 के बाद अभी तक का सबसे निचला स्तर है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट का असर भारतीय बाजार में भी दिखाई दिया, जहां दिल्ली सर्राफा बाजार में हाजिर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 478 रुपये टूट कर 49,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड फ्यूचर ने 50 हजार के सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे गोता लगा दिया। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 49,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ था।
सोने की तरह ही एमसीएक्स में चांदी की कीमत पर भी असर पड़ा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज के कारोबार के दौरान सिल्वर फ्यूचर 0.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 55,130 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में आज सुबह से ही दबाव की स्थिति बनी हुई थी। इसके पहले बुधवार को हाजिर सोने का भाव 50,308 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज हाजिर सोने की कीमत में 478 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण सोना 50 हजार के सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे 49,830 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक खिसक गया। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि डॉलर की कीमत में आई तेजी और इस कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार में लगातार आ रही मजबूती का असर सोने और चांदी की कीमत पर नकारात्मक रूप से पड़ा है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग में आई गिरावट की वजह से भी उसकी कीमत 1 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के कारण भारतीय बाजार में भी सोना प्रभावित हुआ है।
माना जा रहा है कि डॉलर इंडेक्स की मजबूती और दुनिया भर के ज्यादातर देशों में मौद्रिक नीतियों को सख्त किए जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में कुछ समय के लिए और गिरावट आ सकती है। जहां तक भारतीय सर्राफा बाजार की बात है, तो भारत में जल्द ही त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। इसलिए अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट भी आती है, तो भारतीय बाजार इससे कुछ हद तक प्रभावित जरूर होगा, लेकिन सर्राफा बाजार त्योहारी सीजन की मांग के कारण जल्द ही इस कमजोरी से रिकवर भी कर लेगा।(हि.स.)