पुणे,(mediasaheb.com) : शहर में खरीदारी का आनंद लेना हो तो महिलाओं के पास एक ही विकल्प है और वह है तुलसीबाग. लेकिन अप्रैल अभी आधा भी नहीं बीता है और तापमान ४० डिग्री तक पहुंच गया है. इससे हम अनुमान लगा सकते है कि मई माह में गर्मी कितनी तीव्र होगी. इसे ध्यान में रखते हुए तुलसीबाग में ग्रीन नेट लगाने का संकल्प लिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की सभी लोग खरीदारी का आनंद उठा सकें. ऐसा संभवतः देश में पहली बार हुआ है. इसलिए इस नेट की ठंडी छांव में तुलसी बाग में खरीदारी का आनंद गर्मियों के दिनों में दोगुना हो जाएगा.
नगर पथ विक्रेता समिति, पुणे महानगरपालिका तथा हॉकर्स आघाडी पुणे शहर भाजपा के अध्यक्ष के संयुक्त तत्वावधान में सागर सुनील दहीभाते के समन्वय में लगभग चार चरणों में तुलसीबाग में एक किलोमीटर का ग्रीन नेट लगाया गया है. यह ग्रीन नेट बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लेकर श्री गजानन मंडल ट्रस्ट, ज्वेलरी बोर्ड, कावरे कोल्ड ड्रिंक्स और तुलसीबाग गणपति मंदिर तक लगभग हर जगह को कवर करता है. इससे महिला ग्राहक और दुकानदार खुश हो गए.
अवसर था विधायक हेमंंत रासने के जन्मदिन का. इसे औचित्यपूर्ण मानते हुए उन्होंने तुलसीबाग में ग्राहकों को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए अपने स्वयं के धन से ग्रीन नेट लगवाया. इसका उद्घाटन स्वयं रासने ने किया था. इस अवसर पर स्थानीय गणेशोत्सव मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता, व्यापारी समुदाय और उपभोक्ता उपस्थित थे.
विधायक हेमंत रासने ने कहा, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं लोगों की समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. तुलसीबाग के व्यापारियों, स्ट्रीट वेंडर्स, गणेश मंडलों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं. यहां ग्रीन नेट लगाकर ग्राहकों को छाया प्रदान करने की सामाजिक पहल बहुत ही सराहनीय पहल है. जिस तरह इंदौर शहर देश का सबसे खूबसूरत शहर है और देश से लोग यहां शहर को देखने आते है. उसी तरह अब देश के नागरिक यहां कसबा क्षेत्र को देखने जरूर आएंगे.
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तकें वितरित की गई. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सोनार ने किया. साई डोंगरे ने आभार माना.