नई दिल्ली (mediasaheb.com)| शनिवार से यहां शुरू होने वाले दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह सम्मेलन मानव केंद्रित और समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा। PM मोदी ने जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ कहा कि देश ऐतिहासिक भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को 18 वें जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर उत्साहित है ।
उन्होंने कहा ,“G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है। मैं विश्व नेताओं के साथ अगले दो दिन के दौरान सार्थक चर्चा को लेकर उत्सुक हूं । मुझे दृढ़ विश्वास है कि दिल्ली में हो रहा G-20 शिखर सम्मेलन मानव केंद्रित और समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा “। उल्लेखनीय है कि 18 वां जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए ज्यादातर सदस्य देशों के नेता यहां पहुंच चुके हैं।(वार्ता)
G20 शिखर सम्मेलन मानव केंद्रित और समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा: PM मोदी
